ब्लॉग कैसे बनाये: स्टेप बाय स्टेप
ब्लॉग कैसे बनाये : स्टेप बाय स्टेप * गूगल से हम अच्छी तरह परिचित है। इस इक्कीसवी सदी के प्रगतिशील युग में हमे अपने आधे से अधिक कार्यों में गूगल की सहायता लेनी पड़ती है, चाहे वह अपने ऑफिस का कार्य हो या फिर कोई विशेष जानकारी। गूगल की ऐसी एक निराली दुनिया है , जिसमे अनगिनत जानकारियां समाहित होती है। इसकी ऐसी अनेक सेवाएं है , जो हम प्रतिदिन उपयोग में लाते है। इसी गूगल ने हमें रूपया कमाने के अवसर भी प्रदान कर रखे है। उसी एक बेहतरीन अवसर के बारें में हम जानेंगे। इस अवसर को हम गूगल के '' ब्लॉगर '' के नाम से परिचित है। इस ब्लॉगर से हम अपनी मेहनत , लगन और अपनी कला के माध्यम से लाखों रूपए कमाने में सक्षम होंगे।
ब्लॉगर आखिर है क्या ?
'ब्लॉगर' गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है ,जहाँ पर आज लाखों लोग अपना ब्लॉग बनाते है। इसका मुख्य कारण यह है की यह पूरी तरह फ्री सर्विस जैसा है। इसमें जो व्यक्ति अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉगर कहलाने की इच्छा रखते है ,उन्हे गूगल के ब्लॉगर से अवश्य जुड़ना चाइए। यहाँ पर आप आपको कोही होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता नहीं होती। बस आपको केवल आपके g-mail की आवश्यकता होती है । बस ! आपको केवल आपके गूगल अकाउंट से ब्लॉग्गिंग की यात्रा आरम्भ कर सकते है।
डोमेन क्या है ?
जब भी हम कोई वेबसाइट सर्च करते है , तब सबसे पहले हमे डोमेन नेम की सहायता लेनी पड़ती है। जैसे हम ऑनलाइन पर AMAZON.IN या किसी ब्लॉग की तलाश में XXX.BLOGSPOT.COM के नाम से सर्च करते है। इसी डोमेन नेम के कारण हम अपनी निर्धारित वेबसाइट को इंटरनेट पर खोज सकते है।
डोमेन नेम एक रूप से वांछित वेबसाइट या ब्लॉग का पता होता है। इसे इंटरनेट की भाषा में DNS { DOMAIN NAME SYSTEM } भी कहा जाता है यह डोमेन किसी न किसी IP { INTERNET PROTOCOL} से जुड़े होते है। इसी से इंटरनेट पर उस वांछित वेबसाइट का पता लगाया जा सकता है।
ब्लॉग कैसे बनाये ?
सबसे पहले आप गूगल सर्च में जाकर न्यू ब्लॉग टाइप करें जो लिंक इस प्रकार होगी --
On the left, click the Down arrow. Click New blog. Enter a name for your blog. Choose a blog address or URL. ... Click Create blog.
फिर इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात अब आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा -----
जहां पर क्रिएट युवर ब्लॉग लिखा है उस पर क्लिक करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा जिस पर अपना पूरा विवरण दर्ज करे जो पेज आपके सामने होगा वह इस प्रकार दिखेगा ----
1] यहां पर अपने प्रस्तावित ब्लॉग का वांछित नाम लिखे।
2] अपने ब्लॉग का यूनिक नाम जो आपने तय कर रखा है। जो बाद में आपको इस प्रकार दिखेगा XXX.BLOGSPOT.COM xxx की जगह आपका वांछित नाम होगा। अब आप ब्लॉगर की यात्रा पर निकल पड़े है। अगले पोस्ट में आपको पोस्ट कैसी लिखनी है तथा और क्या क्या सेटिंग करनी होगी , यह बताऊंगा।
0 टिप्पणियाँ