पंडित जवाहर लाल नेहरू
पंडित जवाहर लाल नेहरू
पंडित जवाहर लाल नेहरू
पंडित जवाहरलालजी का जन्म ब्रिटिश भारत के इलाहाबाद में 14 नवंबर 1889 को हुआ था। उनके पिता का नाम श्री. मोतीलाल नेहरू था जो एक कश्मीरी पंडित थे। उनकी माताजी का नाम स्वरूपरानी धसु था। जो लाहौर के एक कश्मीरी ब्राह्मण परिवार से थी।
पंडित नेहरूजी ने बेहतरीन स्कूलों और विश्वविद्यालयों में अपनी शिक्षा प्राप्त की थी। उन्होंने अपनी लॉ की डिग्री ' कैंब्रिज विश्वविद्यालय ' से प्राप्त की थी। उन्होंने भारत में सं. 1912 में अपनी वकालत भी शुरू की थी। पंडित नेहरूजी का 74 वर्ष की आयु में 27 मई 1964 को नई दिल्ली में निधन हो गया। सं. 1955 में उन्हें '' भारत रत्न '' से सन्मानित किया गया है।
कार्यकाल : -
प्रथम प्रधानमंत्री नेहरूजी उत्तर प्रदेश के फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए थे। उन्हें सर्वप्रथम लार्ड माउंटबेटेन ने शपथ दिलाई थी। फिर देश के प्रथम राष्ट्रपति माननीय राजेंद्र प्रसादजी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। उनका कार्यकाल इस प्रकार है -
15 August, 1947 - 15 April, 1952
15 April, 1952 - 17 April, 1957
17 April, 1957 - 2 April, 1962
2 April, 1962 - 27 May, 1964
----------------------------------------------------------------------
श्री. गुलजारीलाल नंदा
श्री. गुलजारीलाल नंदाजी का जन्म 4 जुलाई 1898 को पाकिस्तान के सियालकोट पंजाब में हुआ था। वे 1964 में पंडित जवाहरलाल नेहरूजी की मृत्यु के पश्चात प्रधानमंत्री बने थे। इनके पिता का नाम श्री. बुलाकी राम नंदा तथा माता का नाम श्रीमती. ईश्वर देवी नंदा था।
श्री. नंदाजी '' फोरमैन क्रिश्चियन कॉलेज '' और इलाहबाद विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था। इसके अतिरिक्त उन्होंने कानून की स्नातक उपाधि भी प्राप्त की थी। श्री. नंदजी ने दो बार प्रधानमंत्री का पद सुशोभित किया था।
वे गुजरात के साबरकांथा से भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने 27 मई 1964 से लेकर 9 जून 1964 तक केवल 13 दिन ही कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। परन्तु वे पुनः उसी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए तब भी उन्होंने 24 जनवरी 1966 तक 13 दिन प्रधानमंत्री का पद सुशोभित किया था। उन्हें तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।
श्री. गुलजारीलाल नंदाजी का 100 वर्ष की आयु में 15 जनवरी 1998 को निधन हो गया।
--------------------------------------------------------------------------------------
श्री. लाल बहादुर शास्त्री
श्री. लाल बहादुर शास्त्री श्री. लालबहादुर शास्त्रीजी का जन्म वाराणसी स्थित मुगलसराय में 2 अक्टूबर 1904 में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री. मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव था। तथा उनकी माताजी का नाम श्रीमती. रामदुलारी था। श्री. शास्त्रीजी की शिक्षा '' हरिश्चंद्र हाई स्कूल '' तथा काशी विद्यापीठ में हुई थी। उन्हें काशी विद्यापीठ से ही '' शास्त्री '' की उपाधि मिली थी। ताशकंद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अयूब खान के साथ युद्ध विराम पर हस्ताक्षर करने के कुछ घंटे बाद ही उनका संधिग्द अवस्था में निधन हो गया था। आज भी उनके निधन का रहस्य ही बना हुआ है। |
द्वितीय प्रधानमंत्री श्री. लालबहादुर शास्त्रीजी भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी से उत्तर प्रदेश के इलाहबाद निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे।जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तो उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति श्री. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। श्री. शस्त्रीजी का कार्यकाल 9 जून 1964 से लेकर 11 जनवरी 1966 तक रहा है।
----------------------------------------------------------------------------
श्रीमती. इंदिरा गाँधी
श्रीमती. इंदिरा गाँधी |
श्रीमती. गाँधी प्रधानमंत्री पद के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली से निर्वाचित हुई थीं। उन्होंने सं. 1934 - 1935 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर श्री. रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित ' शांतिनिकेतन 'के विश्व - भारती विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था , परन्तु वे उस परीक्षा में असफल रही थी। जब , सं. 1941 में ऑक्सफ़ोर्ड से भारत वापिस लौटी थी।
श्रीमती. गाँधी का प्रधानमंत्री का कार्यकाल काफी लम्बा था उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने कई राष्ट्रपतियों का योगदान रहा है जिनमे श्री. सर्वपल्ली राधाकृष्णन , जाकिर हुसैन , कार्यवाहक राष्ट्रपति वी.वी. गिरी , कार्यवाहक राष्ट्रपति मो. हिदायतुल्ला, फखरुद्दीन अली अहमद तथा बी. डी. जट्टी उल्लेखनीय है।
31 अक्टूबर १९८४ को उनके अंगरक्षक बेअंत सिंह ने श्रीमती. इंदिरा गाँधी पर तीन बार गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी थी।
कार्यकाल : -
24 जनवरी 1966 - 24 मार्च 1977 14 जनवरी 1980 - 31अक्टूबर 1984
उन्होंने कुल 11 वर्ष 59 दिनों तक प्रधानमंत्री पद का दायित्व निभाया था।
---------------------------------------------------------------------------------
श्री. मोरारजी देसाई
श्री. मोरारजी देसाईजी
श्री. मोरारजी देसाईजी का जन्म 29 फरवरी 1896 को गुजरात स्थित भदेली नामक गांव के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री. रणछोड़जी देसाई था। वे सौराष्ट्र के भावनगर में अध्यापक थे। श्री. देसाई ऐसे प्रधानमंत्री थे जो गैर - कांग्रेसी थे वे जनता पार्टी से सूरत निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे।
श्री. देसाईजी ने सेंट बुसर हाई स्कूल से अपनी मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की थी। बम्बई प्रान्त के विल्सन सिविल सेवा से सं. 1918 में डिग्री हासिल करने के पश्चात उन्होंने कई वर्षों तक डिप्टी कलेक्टर के पद पर भी कार्य किया था। वैसे तो श्री. देसाई पहले कांग्रेस से जुड़े थे। वे सं. 1931 में अखिल भारतीय कॉंग्रेस समिति के सदस्य बने और सं. 1937 तक गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रहे।
सं. 1977 में छठी लोकसभा के लिए आयोजित आम चुनावों में जनता पार्टी को भारी जीत मिली थी। इस जीत में श्री. देसाईजी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। सूरत निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए थे। 24 मार्च 1977 को उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति श्री. बी. डी. जट्टी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। उन्होंने 2 वर्ष 126 दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर विराजमान थे।10 अप्रैल 1995 को उनका निधन हो गया ।
--------------------------------------------------------------------------
श्री. चरणसिंह
श्री. चौधरी चरणसिंह
श्री. चौधरी चरणसिंहजी का जन्म 23 दिसम्बर 1902 में गाजियाबाद स्थित हापुड़ तहसील के नूरपुर गांव में एक जाट परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह था। श्री. चरणसिंहजी ने अपनी शिक्षा आगरा विश्वविद्यालय से करते हुए कानून में डिग्री प्राप्त की थी। उन्होंने सं. 1928 में गाजियाबाद में अपनी वकालत प्रारम्भ की। श्री. चरणसिंहजी जनता पार्टी [ सेक्युलर ] द्वारा उत्तर प्रदेश स्थित बागपत निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने श्री. मोरारजी देसाई के पश्चात प्रधानमंत्री का पद सुशोभित किया था। वे अपने पद पर 28 जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक कुल 170 दिनों तक रहें। उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ श्री. नीलम संजीव रेड्डीजी ने दिलवाई थी। उनका निधन 29 मई 1987 को हुआ था।
----------------------------------------------------------------------------
श्री. राजीव गाँधी
श्री.राजीव गाँधी
श्री.राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम फिरोज गाँधी था और उनकी माताजी का नाम श्रीमती. इंदिरा गाँधी था। वैसे तो श्री. राजीव गाँधी को राजनीति में रूचि नहीं थी वे किसी एयरलाइन में पायलट की नौकरी करते थे।
सं. 1981 में श्री. गाँधी ने अपनी नौकरी छोड़ राजनीती में प्रवेश किया था।उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत कर लोकसभा में सांसद बने। जब 31 अक्टूबर १९८४ में श्रीमती. इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद वे प्रधानमंत्री बने।
श्री. राजीव गांधीजी को देश के कप्यूटराइजेशन तथा टेली कम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय प्राप्त था। उन्होंने 31 अक्टूबर 1984 से 31 दिसम्बर 1984 तक और 31 दिसम्बर 1984 से 2 दिसम्बर 1989 तक कुल 5 वर्ष 32 दिनों तक प्रधानमंत्री का कार्यकाल निभाया था। 21 मई 1991 को ' लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम ' नामक आतंकवादी संगठन ने उनकी एक बम विस्फोट में हत्या कर दी थी।
-------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ