जानिये भारत के 10 प्रधानमंत्रियों को ----------- 2
श्री. वी. पी. सिंह
श्री. वी. पी. सिंह
श्री. वी. पी. सिंह
श्री. विश्वनाथ प्रताप सिंह जी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में 25 जून 1931 को एक राजपूत जमींदार परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम राजा बहादुर राय गोपाल सिंह था। श्री. विश्वनाथ प्रताप सिंहजी ने अपनी शिक्षा - दीक्षा इलाहबाद तथा पूना विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी। वे इलाहबाद विश्वविद्यालय की छात्र यूनियन में उपाध्यक्ष भी रहें है।
श्री. विश्वनाथ प्रताप सिंहजी उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति श्री. रामास्वामी वेंकटरमन ने शपथ दिलाई थी। श्री. सिंह ने 2 दिसम्बर 1989 से 10 नवम्बर 1990 तक कुल 343 दिनों तक प्रधानमंत्री का पद सुशोभित किया था। 27 नवम्बर 2008 को आयु के 77 वर्ष की अवस्था में दिल्ली में निधन हो गया।
--------------------------------------------------------------------------
श्री. चन्द्रशेखर
श्री. चंद्रशेखरजी |
श्री. चंद्रशेखरजी का जन्म 17 अप्रैल 1927 को उत्तर प्रदेश के स्थित बालिया जिले के इब्राहिमपट्टी में एक कृषक परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भीमपुरा के राम करन इंटर कॉलेज से प्राप्त की थी। इसके पश्चात उन्होंने अपनी एम. ए. की डिग्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी।
श्री. चंद्रशेखरजी ने 10 नवम्बर 1990 से 21 जून 1991 तक कुल 223 दिनों तक प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया था। उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति श्री. आर. वेंकटरमणजी ने दिलाई थी। उन्होंने 6 मार्च 1991 में अपने पद से इस्तीफा दिया था।
उन्हें सं. 1995 में संसदीय वार्तालाप के लिए आउटस्टैंडिंग [ parliamentariyan ] अवार्ड भी प्राप्त हुआ था। श्री. चंद्रशेखरजी को प्लाज़्मा कोष का कैंसर हुआ था जिसके कारण 8 जुलाई 2007 में निधन हो गया।
--------------------------------------------------------------------
श्री. पी. वी. नरसिम्हा राव
श्री. पामुलापति वेंकेट नरसिम्हा राव
श्री. पामुलापति वेंकेट नरसिम्हा राव
श्री. पामुलापति वेंकेट नरसिम्हा रावजी का जन्म 28 जून 1921 को आंध्र प्रदेश के करीमनगर के वांगरा ग्राम में हुआ था। वे अनेक भाषाओँ के ज्ञाता थे। श्री. रावजी संगीत , सिनेमा और थिएटर को अधिक पसंद करते थे। उनके पिता का नाम पी. रंगाराव था तथा माता का नाम रुक्मणि अम्मा था।
श्री. नरसिम्हा रावजी ने अपनी शिक्षा उस्मानिया विश्वविद्यालय से प्रारम्भ की थी। उन्होंने अपनी उच्चतम शिक्षा बॉम्बे एवं नागपुर से लॉ में मास्टर की डिग्री प्राप्त की थी। वे भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी द्वारा आंध्र प्रदेश स्थित नंदयाल निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक कुल 4 वर्ष 330 दिनों तक प्रधानमंत्री पद सुशोभित किया था।
उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति श्री.रामास्वामी वेंकटरमणजी ने पद की शपथ दिलाई थी।
उन्होंने
तेलुगु तथा हिंदी में अनेक कवितायेँ भी लिखी थी। वे भारतीय भाषाओँ के
आलावा फ्रांसीसी और स्पैनिश भाषाएँ भी बोल और लिख सकते थे। उनका निधन 23
दिसम्बर 2004 में दिल्ली में हुआ।
-------------------------------------------------------------------------------------
श्री. अटल बिहारी वाजपेयी
श्री. अटल बिहारी वाजपेयीजी
श्री. अटल बिहारी वाजपेयीजी का जन्म मध्यप्रदेश ग्वालियर स्थित शिंदे की छावनी में 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था। उनके पिता का नाम पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी था और माताजी का नाम कृष्णा वाजपेयी था।
श्री. वाजपेयीजी ने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज जो वर्त्तमान में लक्ष्मीबाई कॉलेज है वहाँ से बी. ए. की शिक्षा प्राप्त की थी। उन्होंने डीएवी कॉलेज कानपुर से राजनीति शास्त्र में एम. ए. की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। वहीं से उन्होंने एल. एल. बी. की पढाई भी की थी , परन्तु उसे बीच में ही छोड़कर वे संघ से जुड़ गए थे।
वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक केवल 16 दिनों तक प्रधानमंत्री का पद संभाला था। यह पद उन्हें अविश्वास प्रस्ताव के कारण त्यागपत्र देना पड़ा था। परन्तु वे पुनः उसी निर्वाचन क्षेत्र से 19 मार्च 1998 से 10 अक्टूबर 1999 तक कुल 6 वर्ष 64 दिनों तक प्रधानमंत्री का पद भार संभाला था। उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति श्री. शंकरदयाल शर्माजी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।
श्री. वाजपेयी को 11 जून को किडनी में संक्रमण तथा अन्य स्वास्थ समस्या के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान में भर्ती कराया गया था , जहां पर 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया। भारत सरकार ने उनके असाधारण कार्यों के लिए सं. 2015 में '' भारत रत्न '' से सन्मानित किया गया।
-----------------------------------------------------------------------------------
श्री. मनमोहन सिंह
श्री. मनमोहन सिंहजी |
श्री. मनमोहन सिंहजी का जन्म पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रान्त में 26 सितम्बर 1932 में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री. गुरुमुख सिंह तथा माता का नाम अमृत कौर था। उन्होंने भारत के पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक तथा स्नातकोत्तर की पढाई पूर्ण कर कैंब्रिज विश्वविद्यलय गए , जहां से उन्होंने पीहेच. डी. की उपाधि हासिल की और ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यलय से डी. फील. भी किया था।
श्री. मनमोहन सिंह उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने दो बार प्रधानमंत्री का पद भार संभाला था जिसमे 22 मई 2004 से लेकर 22 मई 2009 तक और 22 मई 2009 से लेकर 26 मई 2014 तक कुल 10 वर्ष 4 दिनों तक प्रधानमंत्री का पद सुशोभित किया था।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ