कॉमेडी मूवी एवर 2019

                              टोटल धमाल  

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
मूवी '' टोटल धमाल ''

               '' बॉलीवुड '' के हिंदी सिनेमा जगत में सह - निर्माता एवं निर्देशक इन्द्र कुमार ने हास्य फिल्म '' टोटल धमाल '' का निर्माण सं. 2019 में किया है। यह '' टोटल धमाल '' सं. 2011 की  '' डबल धमाल '' फिल्म को अगली तथा धमाल सीरीज़ की तीसरी कड़ी कहा जाता है। 

कहानी का सारांश कुछ इस तरह है :-

'' गुड्डू और उसके साथी जॉनी ने पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह से 50 करोड़ रूपए का काला धन चुरा लिया। जब वे भागने की कोशिश करते है, उनका सहयोगी पिंटू उन्हें डबल क्रॉस करता है और पैसे लेकर भाग जाता है। अविनाश  बिंदु परेशान दंपत्ति है जो तलाक के लिए आवेदन दाखिल करते है और अपने बच्चे को रखने पर बहस करते है। 

        लल्लन और झींगुर ऐसे साझेदार है जो एक फायर ब्रिगेड सेवा में काम करते है, जहाँ  लोगों से  रिश्वत लेने  और अधिक पैसा कमाने की कोशिश  में रहते है। जिसके कारण उन्हें एक घर में आग से बचाने के दौरान दुर्घटना के बाद निकाल दिया जाता है। आदि और मानव को एक आर्ट गैलरी  में नौकरी मिलती है। जहाँ वे गलती से पूरी गैलरी को नष्ट कर देते है और मालिक की उन्नत रिमोट कंट्रोल कार लेकर भाग जाते है। ''

             '' टोटल धमाल '' के मुख्य किरदारों में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री के आलावा एक नए किरदार में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन और ईशा गुप्ता नजर आते है। इस फिल्म को गौरव रोशन एवं संदीप शिरोडकर ने संगीत दिया है।          

हिंदी सिनेमा '' टोटल धमाल '' के किरदारों में : -

अजय देवगन [ गुड्डू ], अनिल कपूर [अविनाश पटेल ],माधुरी दीक्षित [ बिंदु पटेल ], रितेश देशमुख [ लल्लन ], अरशद वारसी [ आदि ], जावेद जाफरी [ मानव ], बोम्मन ईरानी [ कमिशनर एपी मल्लिक ],संजय मिश्रा [ जॉनी ], पीतोबश [ झींगुर ], ईशा गुप्ता [ प्राची ], जॉनी लीवर [ राजू ], महेश मांजरेकर [ चिन्ना स्वामी ], विजय पाटकर [ मल्लिक का सहायक ] और मोहम्मद अली [ अली ] के आलावा और भी कलाकार इस फिल्म में नजर आये। 

_______________________________________________________________

                                          लुका छुपी

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
फिल्म '' लुका  छुपी  ''

        निर्माता दिनेश विजान तथा निर्देशक निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की हिंदी फिल्म '' लुका छुपी '' को सं. 2019 में प्रदर्शित किया गया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन तथा कृति सैनॉन है।

        कार्तिक आर्यन ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात सं. 2011 में '' यह प्यार का पंचनामा '' फिल्म से शुरू की थी। वहीं अभिनेत्री कृति सैनॉन ने अपना बॉलीवुड का फ़िल्मी सफर 2014 में फिल्म '' हीरोपंती '' के जरिये से शुरू किया। 

कहानी का सारांश कुछ इस तरह है : -

'' मथुरा के छोटे से शहर में एक असफल राजनेता विष्णु त्रिवेदी, लीव - इन रिश्तों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए अभियान चलाते है,उन्हें भारतीय रूढ़िवादी संस्कृति के लिए एक अपमान के रूप में देखते है। उसी समय उनकी पार्टी फिल्म स्टार नज़ीम खान के ख़िलाफ़ एक चौतरफा अभियान का नेतृत्व करना शुरू कर देती है, जो कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के साथ लीव - इन रिलेशनशिप में है। ''  

 '' लुका छुपी '' के कलाकारों में : - 

कार्तिक आर्यन [ विनोद कुमार शुक्ल ], कृति सैनॉन [ रश्मि त्रिवेदी ], अपारशक्ति खुराना [ अब्बास शेख ], पंकज त्रिपाठी [ बाबूलाल ], विनय पाठक [ विष्णु त्रिवेदी ], विश्वनाथ चटर्जी [ वरुण शुक्ला ], सपना सैंड [ मिसेस श्रीवास्तव ], अतुल श्रीवास्तव [ बद्रीप्रसाद],नेहा सराफ [ जानकी शुक्ल ], अभिनव शुक्ला [ नईम खान ], विम्मी मेहता [ सावित्री त्रिवेदी ], हिमांशु कोहली [ विकास शुक्ल ], नबील सिंह [ पंडित ],अरुण खुशवाह [ छोटू ] और वैभव चौधरी [ चौधरी ]

________________________________________________________________

                                           मोतीचूर चकनाचूर 

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
फिल्म '' मोतीचूर चकनाचूर ''


      ' हिंदी फिल्म्स' जगत में सं. 2019 में निर्देशक देबामित्रा बिस्वास ने एक हास्य फिल्म '' मोतीचूर चकनाचूर '' को निर्देशित किया था।इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी तथा अथिया शेट्टी है। 

        इस फिल्म के नायक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना फ़िल्मी कैरियर सं. 2012 में फिल्म '' पतंग '' से शुरू किया। अभिनेत्री अथिया शेट्टी जानेमाने अभिनेता सुनील शेट्टी की पुत्री है।

इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है : -

         '' भोपाल में एक मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की अनीता  '' एनी '' अवस्थी ने शादी के कई प्रस्तावों को ठुकरा दिया है। क्योंकि वह भारत छोड़कर विदेश में बसने के लिए बेताब है। 

        अविवाहित रहने और विदेश जाने के उसके दृढ़ संकल्प ने उसके माता - पिता के लिए तनाव पैदा कर दिया है। एक दिन एनी को पता चलता है कि उसके पडोसी के बेटे पुष्पिंदर त्यागी ने दुबई में अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर भोपाल लौटने और शादी करने के लिए एक महिला की तलाश की है। पुष्पिंदर 36 वर्ष का है और किसी लड़की से शादी करने के लिए बेताब है, चाहे उसका रूप या व्यक्तित्व कुछ भी हो। 

        इसी बीच उसकी माँ इंदु को इस बात की चिंता सता रही है कि उसका बेटा  किस तरह का दहेज़ ला सकता है। एनी की अविवाहित चाची, प्रभा एनी को पुष्पिंदर को उससे शादी करने के लिए मनाने प्रोत्साहित करती है ताकि वह भारत छोड़ सके।''

इस फिल्म के कलाकारों में : -

नवाजुद्दीन सिद्दीकी [ पुष्पेंद्र त्यागी ], अथिया शेट्टी [ अनीता ' एनी ' अवस्थी ], विभा छिब्बर [ इंदु त्यागी ], नवनि परिहार [ मिसेस अवस्थी ], विवेक मिश्रा [ केदार अवस्थी ], करुणा पांडेय [ प्रभा मौसी ], संजीव वत्स [ मनोहर त्यागी ], सपना सैंड [ पुष्पेन्द्र की मासी ], उषा नगर [ पुष्पेन्द्र की दादी ] और मेधा एच [ पुष्पेन्द्र की चाची ]

________________________________________________

                                          रामप्रसाद की तेहरवीं

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
फिल्म ''रामप्रसाद की तेहरवीं 

               द्रिश्यम फिल्म्स ने हिंदी सिनेमा में सं. 2019 में सीमा पाहवा के निर्देशन में फिल्म '' रामप्रसाद की तेहरवी ''का निर्माण किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नसीरुद्दीन शाह,सुप्रिया पाठक तथा अनेक कलाकार है।

कहानी कुछ इस प्रकार है : -

        '' रामप्रसाद का पूरा परिवार उनकी मृत्यु के बाद 13 दिनों के लिए लखनऊ में अपने पैतृक घर में इकठ्ठा होता है। हिन्दू परम्पराओं और मृत्यु अनुष्ठानों को  करने और उनका पालन  करने के लिए जिन्हे तेहरवीं कहा जाता है। 

       क्रियाकर्म विधि के दौरान, परिवार की गतिशीलता, राजनीति और असुरक्षाएं सामने आती है और तब उन्हें पता चलता है कि लोगों  चीज़ों का महत्व केवल पीछे मुड़कर देखने पर ही स्पष्ट होता है। ''

  '' रामप्रसाद की तेहरवी '' के कलाकार एवं चरित्र इस प्रकार है : -  

नसीरुद्दीन शाह [ रामप्रसाद '' बापूजी '' ], सुप्रिया पाठक [ रामप्रसाद की पत्नी '' अम्मा '' ], सनाह कपूर [ युवा अम्मा ], कोंकणा सेन शर्मा [ सीमा '' निशांत की पत्नी ], परमब्रता चट्टोपाध्याय [ निशांत रामप्रसाद के छोटे पुत्र ], विक्रांत मस्से [ राहुल , गजराज का पुत्र ], मनोज पाहवा [ गजराज, रामप्रसाद के बड़े बेटे ],निनाद कामत [ मनोज, रामप्रसाद के द्वितीय पुत्र ], विनय पाठक [ पंकज, रामप्रसाद के तीसरे पुत्र ],दीपिका अमिन [ सुषमा, गजराज की पत्नी ], दिव्या जगदाले [ सुलेखा, मनोज की पत्नी ], सादिया सिद्दीकी [ प्रतिभा, पंकज की पत्नी ], अनुभा फतेहपुरा [ रानी, रामप्रसाद की बड़ी बेटी ], सारिका सिंह [ धनि, रामप्रसाद की छोटी बेटी ], बृजेन्द्र कला [ प्रकाश, रानी का पति ], श्रीकांत वर्मा [ बसंत, धनि का पति ], राजेंद्र गुप्ता [ ताऊजी, रामप्रसाद के बड़े भाई ], पुष्पा जोशी [ बुआजी, रामप्रसाद की बड़ी बहन ], विनीत कुमार [ मामाजी,अम्मा का भाई ], अलका कौशल [ शिला, पडोसी ], मानकृति पाहवा [ बिट्टो, शिला की बेटी ], स्वान टैंक [ समय,मनोज का बेटा ], निवाण आहूजा [ सक्षम ] और महेश शर्मा [ विनोद, ताऊजी का बेटा ]

_________________________________________________

                                                        शर्माजी की लग गई

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
फिल्म '' शर्माजी की लग गई
      '' हिंदी सिनेमा '' में सं. 2019 में निर्देशक मनोज शर्मा के निर्देशन में रोमांस ड्रामा की फिल्म '' शर्माजी की लग गई '' का निर्माण किया गया था। 

कहानी का सारांश कुछ इस तरह है : -
        '' प्रोफेसर शर्माजी समझदार है, लेकिन आमिर और प्रभावशाली मुरली के स्वामितत्व वाले साप्ताहिक समाचार पत्र '' झुंझुना समाचार '' के सेक्स कॉलमिस्ट है। चीजें तब हलचल करती है जब शर्माजी की सुन्दर पत्नी शोभा को लल्लन द्वारा छेड़ा जाता है, जो सलाख़ों के पीछे होने के बावजूद उनकी वैवाहिक समस्याओं का कारण बनता है। ''

इस फिल्म के कलाकार एवं उनके चरित्र इस प्रकार है : -

कृष्ण अभिषेक [ मुरली ],मुग्धा गोडसे [ शोभा शर्मा ],श्वेता खंडूरी[माया ], बृजेन्द्र कला [ प्रोफेसर शर्मा ], टीकू तलसानिया [ बत्रा ],हिमानी शिवपुरी [ लल्लन की माता ], मुकेश तिवारी [ इंस्पेक्टर तिवारी ], गोपी भल्ला [ डी. एम. ], हेमंत पांडेय [ लल्लन ], मिथिलेश चतुर्वेदी [ शोभा के पिता ], मुश्ताक खान [ हवालदार सखाराम ], शेखर शुक्ला [ PA ] और सुनील पल [पानीपूरी वाला ] ="font-family: arial;">                                                        मरने भी दो यारों

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
फिल्म '' मरने भी दो यारों '' 

          निर्माता कृष्णा अभिषेक एवं निर्देशक कश्मीरा शाह द्वारा सं. 2019  निर्मित फिल्म '' मरने भी दो यारों '' प्रदर्शित हुई थी। 

कहानी का सारांश कुछ इस प्रकार है : -

       '' राजकिरण एक महत्वकांशी युवक है। वह विदेश में काम करना चाहता है और वंहाँ अपना जीवन बेहतर बनाने की इच्छा रखता है। 

        कुछ एजेंटों और अपने पिता की कुछ जमा पूंजी की सहायता से,वह ग्रीस के लिए वीजा प्राप्त करने का प्रबंध करता है। परन्तु वह उन के जाल में फंस जाता है, कारण उसका वीजा केवल पर्यटन वीजा होता है। जिसपर वह काम नहीं कर सकता। 

        अपने आपको ठगा पाकर राज नेआत्महत्या करने का फैसला किया। जैसे ही वह अपने आत्महत्या के प्रयास शुरूकरता है, वह खुद को आत्महत्या करने के लिए तैय्यार नहीं कर पाता है। कहानी में आगे क्या होता है ? यह जानने के लिए फिल्म को देखना जरूरी है। ''

इस फिल्म के कलाकारों एवं उनके चरित्र इस प्रकार है : -

  कृष्णा अभिषेक [ समय ], कश्मीरा शाह [ अनीता राज ],रिशाब चौहान [राज किरण ], किश्वर मर्चेंट [ सन्नी ], पवन सिंह [ हनी ], ललित भारद्वाज [ ललित ], विनोद गैकर [ जेडी ], किरण कुमार [ राजकिरण के पिता ] और राजेश पूरी [ होटल प्रबंधक ]

_________________________________________________

                                                       बागपत का दूल्हा

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
फिल्म '' बागपत का दूल्हा '' 

निर्देशक करण कश्यप ने सं. 2019 में फिल्म '' बागपत का दूल्हा '' का निर्माण किया है। यह फेम फैक्टरी के बैनर से बनी ऐसी कॉमेडी फिल्म है, जिसमे रोमान्स के साथ ड्रामा है। इस फिल्म में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोली को देखने मिलेगी। 

फिल्म की कहानी इस तरह है : -

 '' केबल ऑपरेटर और कट्टर प्रतिद्वंदी अंजलि मिश्रा [रूचि सिंह] और शिवा शुक्ला [जे सिंह] उनकी शादी करने के विचार के विरुद्ध है और उनके परिवार भी है , जो पीढ़ियों से बैर निभाते आ रहे है। लेकिन भाग्य की पूरी तरह से अलग योजनाएँ होती है।  ''

इस फिल्म के कलाकार है : - 

       इस फिल्म में रजा मुराद, पूनीत विशिष्ठ, ललित परिमू , रवि झंकाल, शुभम टोटिआ, असरार खान,लोकेश मलिक, शीतल डिमरी, अमित नागिए, जै सिंह और रूचि सिंह है। 

________________________________________________

                                                      छिछोरे 

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
फिल्म '' छिछोरे '' 

      ' हिंदी सिनेमा ' में निर्माता साजिद नाडियाडवाला तथा निर्देशक नितेश तिवारी ने ' नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ' के बैनर तले फिल्म '' छिछोरे '' का निर्माण सं. 2019 किया था। इस फिल्म को संगीतकार प्रीतम ने संगीत दिया है। 

 इस फिल्म की कहानी का सारांश : -

          '' अनिरूद्ध पाठक उर्फ़ '' अन्नी '' एक तलाकशुदा अधेड़ उम्र का व्यक्ति है जो अपने किशोर बेटे राघव पाठक के साथ रहता है, जो एक महत्वकांशी  इंजीनियर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला लेने की उम्मीद में अपनी प्रवेश परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा है। परिणामो की पूर्व संध्या पर एनी राघव को शैंपेन की एक बोतल उपहार में देता है, उससे वादा करता है कि वे एक साथ उसकी सफलता का जश्न मनाएंगे, इस बात से वह अनजान रहता है कि राघव अत्याधिक दबाव में है। 

      शैंपेन की बोतल ही राघव की इस चिंता को हवा देती है कि अगर वह सफल नहीं हुआ तो क्या होगा ? अगले दिन, अपने दोस्त के अपार्टमेंट में परिणामों की जांच करते हुए राघव को पता चलता है कि उसे  IIT परीक्षा के परिणामों में सफलता नहीं मिली '' हारे हुए '' कहे जाने के डर से वह जानबूझकर आत्महत्या करने के लिए बालकनी से फिसल जाता है,लेकिन बच जाता है। ''

इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है : -  

सुशांत सिंह राजपूत [ अनिरुद्ध ],श्रद्धा कपूर [ माया ], वरुण शर्मा [ सेक्सा ], प्रतिक बब्बर [ रैगी ],ताहिर राज भसीन [ डेरेक ],नविन पॉलीशेट्टी [ एसिड ], तुषार पाण्डे [ मम्मी ], सहज शुक्ला [ बेवड़ा ],रोहित चौहान [ क्रिस क्रॉस ] और नलनीश नील [ राजू ]

_________________________________________________

                                           पति पत्नी और वह  

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
फिल्म '' पति पत्नी और वोह ''

      '' हिंदी सिनेमा '' बी. आर. स्टूडियोस तथा टी - सीरीज के बैनर तले निर्माता भूषण कुमार ने सं. 2019 में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म '' पति पत्नी और वोह '' का निर्माण किया था। इस फिल्म को मुद्दसर अजीज ने निर्देशित किया है। 

कहानी इस प्रकार है : -

       '' अभिनव ' चिंटू ' कुमार त्यागी कानपुर के एक साधारण मध्यमवर्गीय व्यक्ति है और लोक निर्माण विभाग [पी.डब्ल्यू.डी.] में एक सरकारी इंजीनियर है। उनकी शादी लखनऊ की फिजिक्स टीचर वेदिका त्रिपाठी से हुई है। चिंटू खुश होता है।लेकिन बच्चे की योजना नहीं बनाने के लिए उसके माता - पिता और वेदिका द्वारा परेशान किया जाता है, जो एक बड़े शहर में जाना चाहता है। 

          '' चिंटू '' अपने दिन प्रतिदिन के जीवन से ऊब जाता है। उसे दिल्ली की एक महत्वाकांक्षी फैशन डिज़ाइनर तपस्या सिंह का आकर्षण होता है। जो अपने बॉस से सम्बंधित है और अपना फैशन का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक भूखंड का चयन करने आयी थी। 

            तपस्या,वेदिका से कहीं अधिक आकर्षक होती है। चिंटू को उसकी ओर आकर्षित होने का अहसास होता है और अपने जीवन का आनंद लेने का फैसला करता है। वह उससे झूठ बोलता है कि वेदिका का राकेश यादव के साथ अफेयर चल रहा है, जो वास्तव में उसकी कक्षा का छात्र होता है।''

इस फिल्म के कलाकार एवं उनके किरदार : -

कार्तिक आर्यन [ अभिनव उर्फ़ चिंटू ], भूमि पेडनेकर [ वेदिका चिंटू की पत्नी ], अनन्या पांडे [ तपस्या सिंह ], अपारशक्ति खुराना [ फ़हीम अब्दुल रिज़वी चिंटू का बाल सखा ], के. के. रैना [ चिंटू के पिता ],राजेश शर्मा [प्रेम त्रिपाठी वेदिका के पिता ], नवनी परिहार [ कुसुम त्यागी चिंटू की माँ ], गीता अग्रवाल [ हेमलता त्रिपाठी वेदिका की माँ ], नीरज सूद [ वेदिका के चाचा ], शुभम कुमार [ वेदिका का छात्र ]और मनु ऋषि चड्ढा [ इंस्पेक्टर मुख्तार सिंह ],

_________________________________________________

                                                      बाला 

https://www.makeinmeezon.com/2022/04/hindicinema-hindimovie.html
फिल्म '' बाला ''


          
निर्माता दिनेश विजान एवं निर्देशक अमर कौशिक की व्यंगपूर्ण ब्लैक कॉमेडी फिल्म '' बाला '' का निर्माण सं. 2019 में किया गया था।

 '' बाला '' की कहानी इस प्रकार है : -

'' यह फिल्म 2005 में कानपुर में शुरू होती है, जहाँ 14 वर्षीय छात्र एक गंजे शिक्षक को चिढ़ाते है। बालमुकुंद '' बाला '' शुक्ला एक लोकप्रिय बच्चा है जो अपने केश विन्यास के लिए बहुत गर्व करता है। शिक्षक को चिढ़ाता है बाला ने अध्यनशील और गहरे रंग की लतिका त्रिवेदी से नोट्स उधार लिए जो पढ़ाई में अच्छी रहती है, और उसे अपने रूप में गोरी चमड़ी वाली श्रुति के पास भेज देता है ताकि लतिका की नोटबुक के ऊपर उनके नाम का एक नया स्टीकर चिपकाकर उन्हें प्रभावित किया जा सके। जब लतिका उसे बुलाती है और श्रुति के सामने स्टीकर खोलती है,तो बाला उसे काले रंग की होने के  लिए डांटता है। 

      कथाकार वर्णन करता है कि समाज अन्य उपलब्धियों पर विशेष रूप से विवाह में सुंदरता और निष्पक्ष त्वचा को कैसे महत्व देता है। ''

कलाकार और उनके चरित्र :-  

आयुष्यमान खुराना [ ग़ौरव रावत उर्फ़ बाला ],भूमि पेडनेकर [साधना ],यामी गौतम [ राखी खन्ना ], जावेद जाफ़री [ आनंद सक्सेना ],सौरभ शुक्ला [ जज साहब ], सीमा पाहवा [ श्रीमती शुक्ला ] और मनोज पाहवा [ श्री शुक्ला ]