टी. वी.धारावाहिकों के आलावा कई बेस्ट वेब श्रुंखलायें विभिन्न चैनलों पर प्रसारित की जा रही है। यह विभिन्न शैलियों में जैसे पारिवारिक कॉमेडी, स्लीक थ्रिलर, रिश्तों पर खट्टी-मीठी बातें तथा रिवेंज ड्रामा से भरपूर है। यहाँ रिलीज़ हुई बेहतरीन वेब सीरीज के विषय में जान सकेंगे।
वेब सीरीज '' गुल्लक '' |
" गुल्लक " द वायरल फीचर [टी वी एफ] के बैनर तले श्रेयांश पांडे द्वारा बनाई गई एक वेब श्रुंखला है। इसकी स्ट्रीमिंग सेवा सोनी लाइव के लिए है।
हिन्दी वेब स्टोरीज के अंतर्गत "गुल्लक" मिश्रा परिवार की कहानी है, जो एक छोटे से शहर में एक मध्यमवर्गीय परिवार होता है। यह परिवार अप्रत्याशित मेहमानो और पड़ोसियों के आलावा कार्यालय की राजनीति तक कि विभिन्न समस्याओं से निपटता रहता है।इस वेब श्रुंखला सीजन-1 का निर्देशन अमरित राज गुप्ता ने तथा सीजन-2 का निर्देशन पलाश वासवानी ने किया है। इसमें जमील खान, गीतांजली कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर नजर आते है।
हॉस्टल डेज |
'' होस्टल डेज ''इस वेब शृंखला को सौरभ खन्ना द्वारा रचित किया गया है। हिन्दी भाषा की कॉमेडी ड्रामा को अभिषेक यादव ने लिखा है। यह राघव सुब्बु द्वारा निर्देशित स्ट्रीमिंग टेलीविजन लघु शृंखला है।
इसमें आदर्श गौरव, लव, शुभम गौर, निखिल विजय और अहसास चन्ना प्रमुख भूमिकाओं में है। इसे ऐमज़ॉन प्राइम पे देखा जा सकता है।
फिल्म ''एनसीआर डेज'' |
बेस्ट हिंदी वेब सीरीज '' एनसीआर डेज '' एक छोटे से शहर के व्यक्ति के जीवन को दर्शाता है। जो एक नए शहर में पढ़ रहा होता है, यह उसकी अपेक्षा से बिलकुल अलग होता है। यह हिंदी वेब श्रृंखला यूट्यूब पर मुफ्त में स्ट्रीमिंग की जा रही है। इस श्रृंखला में निखिल विजय,अंबरीश वर्मा, राघविका कोहली, अरुणा सोनी और अन्य कलाकार है। इसे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कॉलेज रोमांस |
'' कॉलेज रोमांस '' हिन्दी भाषा की एक वेब शृंखला है। इस शृंखला को 'द वायरल फीचर' द्वारा बनाया गया है, जिसे अरुणभ कुमार ने विकसित किया है। इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है। यह शृंखला तीन सबसे अच्छे मित्र करण, नायरा और ट्रिप्पी के प्यार के लुक का अनुसरण करते है। साथ में हँसी तथा साथ में कॉलेज जाते समय की यादों की तलाश में रहते है।
बेस्ट हिन्दी वेब सीरीज की इस शृंखला में केशव साधना, अपूर्वा अरोड़ा, मनजोत सिंह, गगन अरोड़ा और श्रेया मेहता है।
वेब सीरीज '' दिल्ली क्राइम '' |
'' दिल्ली क्राइम '' एक अपराध ड्रामा स्ट्रीमिंग वेब सीरीज है। इसे रिची मेहता ने लिखा है और निर्देशित भी किया है। इसका निर्माण गोल्डन करावेंन, इवन्होे प्रोडक्शन्स, फिल्म करावन और पुअर मैन' स प्रोडक्शन ने किया है। इसका प्रसारण नेटफ्लिक्स पर हो रहा है।
इस शृंखला की कहानी का प्रथम सीजन 2012 में दिल्ली सामूहिक बलात्कार घटना की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जबकि दूसरा सीजन चड्डी बनियान गैंग पर आधारित है। इस शृंखला में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और कुलदीप सरीन की भूमिका है।
पंचायत वेब श्रृंखला |
बेस्ट हिंदी वेब सीरिज में "पंचायत" एक कॉमेडी ड्रामा की शृंखला है। इसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। इसका निर्माण 'द वायरल फीवर' ने अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के लिए बनाया, इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है।
'पंचायत' की कहानी एक इंजीनियरिंग स्नातक अभिषेक त्रिपाठी के जीवन को दर्शाती है। वह उत्तरप्रदेश के फुलेरा के काल्पनिक गाँव में 'पंचायत' सचिव बन जाता है। इस सीजन 2 में कहानी आगे बढ़ती है। इस शृंखला में जितेन्द्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चन्दन रॉय और फैसल मलिक ने भूमिका निभाई है।
फिल्म '' कैंपस डायरीज '' का पोस्टर |
'' कैम्पस डायरीज '' वेब सीरीज का निर्माण एम एक्स प्लेयर के लिए प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव ने येल्लो मोंटैजे तथा स्ट्रीमलाइन प्रोडक्शन के तत्वावधान में किया है।
इस शृंखला की कहानी एक्सेल यूनिवर्सिटी के छह छात्रों पर आधारित है। इसमें हर्ष बेनीवाल, रित्विक साहोरे, सलोनी गौर, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा और श्रीशटी गांगुली रिंदानी ने भूमिका निभाई है।
फिल्म '' अपहरण '' का पोस्टर |
'' अपहरण '' हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर वेब शृंखला है, जिसे वीडिओ ऑन डिमांड प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी के लिए सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है। इस शृंखला की कहानी अपहरण, रहस्य और कभी न ख़त्म होनेवाली कार्यवाही के इर्द-गिर्द घूमती है।
शृंखला में अरुणोदय सिंह, माही गिल, उज्ज्वल चोपड़ा, मोनिका चौधरी, निधि सिंह, वरुण बदोला, सानंद वर्मा, नेहा कौल, पवन चोपड़ा और संजय बत्रा आदि कलाकारों ने अभिनय किया है।
फिल्म '' राकेट बॉयज '' का पोस्टर |
बेस्ट हिंदी वेब सीरिज में "रॉकेट बॉयज" हिन्दी भाषा में बनी एक वेब शृंखला है। यह शृंखला होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है। इसका निर्माण सिद्धार्थ रॉय ने मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी के साथ मिलकर 'रॉय कपूर फिल्म्स' तथा 'एम्मे एंटरटेनमेंट' के तत्वावधान में किया है।
इस वेब शृंखला में जिम सरभ, इश्वाक सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सबा आज़ाद, रजित कपूर, टी. एम. कार्तिक, नमिता दास और अन्य कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
फिल्म '' कॉलेज रोमांस '' का पोस्टर |
'' कॉलेज रोमांस '' हिंदी वेब श्रृंखला है। इसे अरुणभ कुमार ने ' द वायरल फीवर के लिए बनाया है। इस श्रृंखला में तीन मित्रों करण, नायरा और ट्रिप्पी के प्यार की कहानी है। इसका प्रसारण सोनी लिव प् रो रहा है।
इस वेब श्रृंखला का निर्देशन सिमरप्रीत सिंह, अपूर्व सिंह कार्की, साधना, अपूर्वा अरोरा, मनजोत सिंह, गगन अरोरा और श्रेया मेहता नजर आते है।
वेब सीरीज के लिए सबसे अच्छी यह वेबसाइट'स है। जैसे ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के लिए नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो और ओ टी टी। ये तो प्रमुख वेबसाइट है, परन्तु इनके साथ - साथ आमतौर पर सबसे प्रथम यूट्यूब है। इसके पश्चात ही एम्. एक्स. प्लेयर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, वूट, सोनी लिव, जिओ सिनेमा, ज़ी 5 है।
0 टिप्पणियाँ