निर्माता प्रदीप उप्पर |
सी. आई. डी.धारावाहिक के निर्माता प्रदीप उप्पूर का 13 मार्च को 66 वर्ष की आयु में सिंगापूर में निधन हो गया। वे कई दिनों से कैंसर से पीड़ित थे। अपने उपचार हेतु वे सिंगापूर गए थे, जहाँ उन्होंने अपनी अंतिम साँसे ली।
प्रदीप उप्पूर 'सोनी चैनल' पर भारत में सबसे लम्बे समय तक चलनेवाले सी. आई. डी. धारावाहिक के निर्माता थे। इसका निर्माण उन्होंने अपनी "फायरवर्क्स" कंपनी के अंतर्गत बृजेन्द्र पाल सिंह के साथ किया था।
इसके आलावा उन्होंने 1983 में बनी हिट फिल्म "अर्धसत्य" , 1984 में बनी फिल्म "हिप हिप हुर्रे" , 1985 में बनी फिल्म "आघात" , 1981 में बनी फिल्म "होली चक्र" और 1994 में बनी फिल्म "पुरुष" का भी निर्माण किया था। प्रदीप उप्पूर ने "नियो फिल्म्स" के बैनर तले अनेक विज्ञापनों, टेलीविजन धारावाहिकों, वृत्तचित्रों तथा आडियो विजुएल का भी निर्माण किया है।
प्रदीप उप्पूर के निधन से सी.आई.डी.की स्टार कास्ट के साथ-साथ उनके अनेक फैंस दुःखी है। सी.आई.डी. धारावाहिक में "ए. सी. पी." का किरदार निभानेवाले शिवाजी साटम और "सालुंके" नरेंद्र गुप्ता ने अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
1 टिप्पणियाँ