लाइफस्टाइल शहजादा अभिनेता सलमान खान
बॉलीवुड के स्टार सलमान खान
की लाइफ स्टाइल ऊँचे दर्जे की है। अनुमानित 2,900 करोड़ की संपत्ति के अकेले
मालिक है। वे जितने आमिर है, उतने ही अपनी निजी जिंदगी में अकेले है। तभी
तो 3 करोड़ की संपत्ति को ऐसे खर्च करते है कि इनका जगमगाता हुआ लाइफस्टाइल
देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
हॉलीवुड एक्टर्स की लाइफस्टाइल तो आप सब लोगों ने अनेक बार देखी होगी। लेकिन जब बात बॉलीवुड की आती है तो कुछ चुनिंदा एक्टर्स ऐसे है जो 1000 करोड़ से ज़्यादा की दौलत कमा पाते है। उन एक्टर्स में हमारे चहेते सल्लू मिया भी है
अपनी पहली फिल्म में केवल 11 हजार रूपए से अपनी पहली कमाई की शुरुवात करनेवाले सलमान खान आज करोड़ों की दौलत में खेल रहे है। ऐसे में यह देखना तो बनता है कि आखिर बिना बीबी बच्चों के इतनी दौलत से क्या करते है ? सुलतान के नाम से मशहूर सलमान खान ने अपने एक्टिंग करियर की पहली कमाई पढ़कर आपको हँसी तो आ गयी होगी। आज सलमान खान ने अपनी दौलत को 2,900 करोड़ रूपए में बदल दिया है।
सुलतान के नाम से मशहूर सलमान खान |
इतनी बड़ी दौलत कमाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है इसके लिए सलमान खान ने ना सिर्फ़ कड़ी मेहनत की है बल्कि अपने काम के जरिये लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना ली है।इसी कारण आज सलमान खान को भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में इनके चाहनेवाले मौजूद है।
लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने की वज़ह से ही सलमान खान की फ़िल्में अच्छी हो या ना हो लेकिन कभी फ्लॉप नहीं होती। सलमान खान जितना पैसा अपनी फ़िल्मों में लगाते है, उससे कई गुना ज़्यादा कमा भी लेते है।
अब, ज़रा यह भी देखे कि इन रुपयों से यह क्या करते है। पिछले 3 वर्षों के अपने करियर में जैसे-जैसे सलमान खान की कमाई बढ़ती चली गई वैसे ही प्रॉपर्टी में भी इज़ाफ़ा होता गया। मुंबई से मात्र आधे-एक घंटे के फासले पर पनवेल में सलमान खान का बेहतरीन फॉर्महाउस बना हुआ है।
सलमान खान का अपनी बहन के नाम फार्महाउस " अर्पिता फार्म्स " और उसमे बना स्विमिंग पूल |
खूबसूरत हरे भरे पहाड़ों के बीच फंसा यह फॉर्म हाउस पुरे डेढ़ सौ एकड़ में फैला हुआ है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि फार्महाउस का नाम सलमान खान ने अपनी गोद ली हुई बहन अर्पिता के नाम से जुड़ा है। इस फार्महाउस में आपको एक बड़ा सा स्विमिंग पूल, पर्सनल जिम और फार्महाउस में मौजूद घोड़ों के लिए ख़ास जगह बनायी गई है।
गोराई बीच हॉलिडे होम |
गोराई में बना मिनी थिएटर |
सलमान खान के घर का नाम "गैलेक्सी" अपार्टमेंट है जो मुंबई के बांद्रा में है। इस अपार्टमेंट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर सलमान रहते है, जबकि उनके माता-पिता उनके ठीक उपरवाले अपार्टमेंट में रहते है। और यह वैसा नहीं है जैसा आप उम्मीद करेंगे।
सलमान का घर " गैलेक्सी " | |
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान अपने नए घर में शिफ्ट होनेवाले है, जो 4000 कारपेट में फैली छह मंजिला आलीशान बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में 16 गाड़ियों की बेसमेंट की पार्किंग है। अब इन सारी चीजों से आप अंदाज़ा लगा सकते है कि सलमान खान को प्रॉपर्टी का कितना शौक है?
सलमान खान दुनिया की सबसे मंहंगी गाड़ियों में घूमते है, लेकिन उनके पास अभी जो गाड़ियाँ मौजूद है उनका भी कोई जवाब नहीं। सलमान खान को लग्जरी गाडी में सफ़र करना बहुत पसंद है।
सलमान खान की लग्जरी गाड़ियां |
0 टिप्पणियाँ